छत्तीसगढ़

कोतबा लवाकेरा मार्ग में 4 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से कोकिया नाला पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल

A high-level bridge will be constructed over Kokiya Nala on Kotba Lavakera Road at a cost of Rs 4 crore 14 lakh.

सकरा एवं जर्जर पुल से मिलेगी राहगीरों को निजात

रायपुर । कोतबा  लवाकेरा मार्ग पर कोकिया नाला में उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए शासन से 4 करोड़ 14 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। क्षेत्र वासियों की मांग पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सराईटोली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी। सीएम साय ने घोषणा पूरी करते हुए कोकिया नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मंजूरी दी है। यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले को झारखंड और ओडिशा राज्यों से जोड़ता है। वर्तमान में जर्जर और सकरे पुल के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी होती थी, खासकर बरसात के दिनों में जब नाला उफान पर होता था और आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था, साथ ही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती थी।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की घोषणा अनुरूप जशपुर जिलेवासियों के लिए विकास का नया द्वार खुल गया। कोकिया नाला में उच्च स्तरीय पुल के निर्माण से न केवल ग्रामीणों को राहत मिलेगी, बल्कि तीन राज्यों के बीच संपर्क और और भी अधिक मजबूत होगा। व्यापार, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह मार्ग वरदान साबित होगा। आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन भी अब सुगमता से गुजर पाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का क्षेत्र वासियों ने जताया आभार
कोतबा लवाकेरा मार्ग कोकिया नाला में उच्च स्तरीय पुल की मंजूरी मिलने के बाद ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों की यह बड़ी मांग थी, साथ ही यह सौगात जशपुर जिले के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

Related Articles

Back to top button