छत्तीसगढ़

दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 7.20 करोड़ की राशि स्वीकृत

An amount of Rs 7.20 crore has been approved for the works of two irrigation schemes.

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बालोद जिले की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 7 करोड़ 20 लाख 13 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत कार्यों में विकासखण्ड-गुण्डरदेही की ग्राम पंचायत-कांदुल के अंतर्गत नवीन हाट बाजार के समीप नाला में स्टाप डेम निर्माण कार्य हेतु 3 करोड़ 60 लाख 26 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इस योजना से निस्तारी, भू-जल संवर्धन, पेयजल आवागमन एवं किसानों द्वारा स्वयं के साधन से 25 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा होगी। इसी प्रकार से विकासखण्ड-गुरूर की ग्राम पंचायत ओझागहन ग्राम-पड़कीभाट में स्टाप डेम निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 59 लाख 87 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। योजना से निस्तारी, भू-जल संवर्धन, पेयजल आवागमन एवं किसानों द्वारा स्वयं के साधन से 25 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। मंत्रालय महानदी भवन जल संसाधन विभाग द्वारा योजनाओं के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार, जल ससांधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

Related Articles

Back to top button